गुरु का सहारा.. मेरे गुरु


                🙏गुरु का सहारा 🙏
गुरु के उपदेश और उपकार सदा रहते हैं बेशुमार,
गुरु के होने से आगे बढ़ता हैं यह संसार,
गुरु के होने से आया कितनों के जिन्दगी में बहार,
गुरु हैं हर एक शिष्य के मददगार जब-जब शिष्य पर आएं हो उलझने अपार,
गुरु ने उभारे व निखारे तरह-तरह के रचनाकार,
जिससे उनकी जिंदगी में गए खुशियाँ हजार,
गुरु की महिमा होती है सदाबहार,
गुरु हैं मानवजाति के लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार,
जिस किसी को भी गुरु का सहारा मिल जाए उसकी जीवन की नैया हो जाए पार,
मैंने तो बस यहि माना गुरु हैं जीवन के अंतिम सार,
उनके बिना तो जिंदगी है बेकार
क्योंकि हर किसी को सही रास्ता दिखाने वाले हैं जीवन में एकमात्र आधार।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आसमान छूने की तमन्ना