ग़ज़ब की जिंदगी है यार
अक्सर ना जाने क्यूँ ऐसा होता हैं, जब किसी चीज की या फिर किसी से बेहिसाब उम्मीदें की जाती हों, अक्सर वों उम्मीदें निखरने की बजाय बिखर जाते हैं, लेकिन जब उम्मीद ही ना की हो अक्सर वों उम्मीदों से बढ़कर मिल जाते हैं!
'' ये भी केसी ग़ज़ब की जिंदगी है? कुछ के उम्मीद निखर जाते हैं कुछ के बिखर जाते हैं ''
Comments
Post a Comment